नक्सलबाड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाशासक फील्ड विजिट पहुंची है। दार्जिलिंग जिलाशासक प्रीति गोयल ने गुरुवार को नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया। नक्सलबाड़ी रथखोला में ‘बांग्लार बाड़ीर’ कार्य का निरीक्षण करने के बाद जिलाशासक ने नक्सलबाड़ी अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली।
इस दौरान उनके साथ सिलीगुड़ी के महकमाशासक, नक्सलबाड़ी के बीडीओ और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाशासक प्रीति गोयल ने कहा कि मैंने ‘बांग्लार बाड़ीर’ कार्य और अस्पताल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी लोग फील्ड विजिट कर रहे है। कहा क्या समस्या है और समस्या का समाधान भी करने का प्रयास किया जा रहा है।