फालाकाटा, 2 फरवरी (नि.सं.) राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा के मिल रोड मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत की।आज आदिवासी 450 जोड़ों शादी के बंधन में बंधे।
इस दौरान अलीपुरद्वार,दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों के चार हजार 600 श्रमिकों के हाथों में ‘चा सुंदरी’ परियोजना के निमंत्रण पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हिंदी में अपने भाषण की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में पहाड़, तराई और डुआर्सके प्रत्येक चाय बागान के श्रमिकों को ‘चा सुंदरी’ परियोजना के तहत आएंगे।’चा सुंदरी’ परियोजना के लिये 500 करोड़ आवंटित किया गया है। इस दौरान ममता बनर्जी ने बंद चाय बागान को लेकर केंद्र सरकार की तीव्र निंदा की। भाषण के बाद मुख्यमंत्री ने नये जोड़ों को आशीर्वाद और उपहार दिये। उन्होंने सांवताल कलाकारों के साथ हाथ मिलाकर नृत्य भी किया।