सिलीगुड़ी,7 दिसंबर (नि.सं.)। बागडोगरा हवाई अड्डे पर खड़े होकर राज्य की मुख्यमंत्री ने मेयर गौतम देव को नक्सलबाड़ी के सेवदोल्लाजोत गांव में पानी पहुंचाने का आदेश दिया था। इस आदेश के मिलते ही 5 घंटे के अंदर सेवदोल्लाजोत के निवासियों को पानी मिल गया।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के दो पानी टैंक इलाके में पहुंची। स्थानीय लोग पानी पाकर काफी खुश हैं। निवासियों ने टंकी से पानी लिया। निवासियों की मांग है कि पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इस संबंध में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने कहा किमुख्यमंत्री के आदेश के बाद इलाके में दो टैंक पहुंच गये हैं।
नियमित रूप से पानी आयेगा। पीएचई विभाग काम कर रहा है और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाथीघिसा इलाके में कई विकास कार्य हुए हैं और कई काम किये जायेंगे।