जलपाईगुड़ी, 7 जून (नि.सं.)। मुख्यमंत्री के अलीपुरद्वार दौरे के बीच चाय बागान के श्रमिक रिले अनशन में शामिल हो गए है। भारतीय टी वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से डुआर्स के लक्ष्मीपाड़ा चाय बागान में श्रमिकों ने रिले अनशन किया है। न्यूनतम वेतन की मांग में आंदोलन लंबे समय से चल रहा है और कई बाद त्रिपक्षीय बैठकें भी हो चुकी हैं। पिछली बैठक इसी महीने की 2 तारीख को हुई थी।
आरोप है कि मालिक पक्षा की ओर से श्रमिकों की मजदूरी में सिर्फ 18 रुपये बढ़ाने की प्रस्ताव दिया गया। श्रमिक इस प्रस्ताव को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। इसीलिए जलपाईगुड़ी के लक्ष्मीपाड़ा चाय बागान में आज से रिले अनशन में शामिल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी हो जाती तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।