सिलीगुड़ी, 1 फरवरी (नि.सं.)।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन किया। हर साल उत्तरबंग उत्सव के मंच से विशिष्ट लोगों को बंगारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
इस साल भी उत्तरबंग उत्सव के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने 9 विशिष्ट जनों को बंगरत्न पुरस्कार से नवाज़ा।इनमें 2 दार्जिलिंग जिले के थे।एक सिलीगुड़ी के एक विशिष्ट चिकित्सक शेखर चक्रवर्ती हैं और दूसरा पानीघाटा के समाजसेवी रंगू सौरिया हैं।बांगरत्न पुरस्कार से नवाज़ने के अलावा मुख्यमंत्री ने तीस्ता नदी पर ‘जयी सेतु’, कूचबिहार के निशिगंज में दमकल केंद्र सहित राज्य में कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार को कुछ करने की जरूरत नहीं है राज्य सरकार सब कुछ करेगी।उन्होंने आगे कहा कि ‘चा सुंदरी’ परियोजना में श्रमिकों के लिए घर बनाए जाएंगे।