राजगंज, 1 फरवरी (नि.सं.)।राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फूलबाड़ी-गाजोलडोबा कैनल रोड पर नए ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।इससे सिलीगुड़ी से गाजोलडोबा जाने के लिये समय कम लगेगा। इतना ही नहीं आमबाड़ी-फालाकाटा रेल गेट पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आज दोपहर करीब तीन बजे मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में उत्तरबंग उत्सव के मंच से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।बताया गया है कि पुल लगभग 736 मीटर लंबा है। पुल के निर्माण में लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत आयी है।
दूसरी ओर, उन्होंने ‘भोरेर आलो’ के अंदर निर्मित युवा निवास का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद के अध्यक्ष उत्तरा बर्मन, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति की सभाधिपति पूर्णिमा राय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।