सिलीगुड़ी,26 जुलाई (नि.सं.)। भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने आज सिलीगुड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर भी कटाक्ष किया।
सायंतन बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर लालकिला, पुराना किला, कुतुब मीनार को अच्छी तरह से देख कर आये। उन्हें अच्छा लगेगा। दिल्ली के मानसून का मजा लें। अगर कोई 42 सीट लेकर यदि कोई प्रधानमंत्री बन सकता है तो कोई मंगल ग्रह का चेयरमैन भी बन सकता है। सपना देखना अच्छा है।
वहीं दूसरी ओर टीकाकरण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुफ्त टीके दे रही है और तृणमूल कांग्रेस उस टीके से हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार कर रही है।