सिलीगुड़ी, 25 अक्टूबर (नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को उत्तर बंगाल दौरे पर पहुंची है। कल उन्होंने बाघाजतिन पार्क में आयोजित पुलिस के विजया सम्मेलन में शिरकत भी की। जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर भी शिकंजा कसा।
वहीं, आज सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही उत्तर बंगाल दौरे पर आई है, लेकिन इस तरह के बयान से साबित होता है कि उनका दौरा राजनीतिक है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने विजय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुई और बंगालियों के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। लेकिन उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ पर कोई चर्चा नहीं की।