सिलीगुड़ी, 28सितंबर (नि.सं.)। तृणमूल नेत्री तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी पहुंच गयी है। वह आज कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरीं।इसके बाद वे वहां से सीधा नौकाघाट होकर उत्तरकन्यामें स्थित कन्याश्री सरकारी आवासन में चली गयी।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री की कल जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में प्रशासनिक बैठक है। दूसरी ओर, बुधवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कूचबिहार में भी उनकी प्रशासनिक बैठक है। वहीं, मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये विभिन्न जगहों पर काफी लोग खड़े थे।
तृणमूल युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नौकाघाट पर ढोल बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।इसके अलावा तृणमूल की ओर से भी कावाखाली व उत्तरकन्या के सामने मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
