सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में स्वास्थ्य दफ्तर की सहयोगिता से सिलीगुड़ी के सभी कॉलेजों में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मुंशी प्रेमचंद कॉलेज में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने रिबन काटकर उक्त टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में विद्यार्थियों समेत कॉलेज के प्राध्यापकों और शिक्षकों को वैक्सीन दी जाएगी। यह शिविर दो दिनों तक चलेगी।
प्रशासक गौतम देव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि सभी छात्र स्वस्थ रहें। इसलिए सभी कॉलेजों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्थिति थोड़ी सामान्य रही तो छात्र स्कूल-कॉलेज परिसर में आ सकते है।