सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं)। चामटा रेल ब्रिज के नीचे एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में आज सुबह सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखकर माटीगाड़ा थाना और रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद जंक्शन टाउन जीआरपी ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह युवक रेल लाइन के किनारे चल रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। धक्का लगते ही वह रेल ब्रिज के नीचे गिर गया। अब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुट गई है।
