सिलीगुड़ी,14 अक्टूबर (नि.सं.)। मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम के नये भवन का उद्घाटन किया है। बताया गया है कि समय के साथ नगर कर्मियों की संख्या बढ़ी है। उन्नत प्रौद्योगिकी के चलते अधिकारियों और कर्मियों को नगर निगम के पहले भवन में काम करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस लिए पिछले नगर बोर्ड ने इस असुविधा के बारे में सोचा कर एक नये भवन का निर्माण का फैसला किया।
इसी के तहत जी प्लस वन बिल्डिंग का काम शुरू हुआ। बाद में जब तृणमूल बोर्ड सत्ता में आया तो उसने बिल्डिंग को जी प्लस 4 बनाने की पहल की। राज्य सरकार की मंजूरी के साथ नये भवन का काम शुरू हुआ। आज मेयर गौतम देव ने इस भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर निगम कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया समेत अन्य मेयर परिषद व पार्षद मौजूद थे।
मेयर गौतम देव ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद नए भवन में कुछ काम शुरू किया जाएगा। बाद में जब भवन का काम पूरा हो जाएगा तो सारा काम नए भवन से किया जाएगा।