सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 15 अंतर्गत हकीमापाड़ा, बंकिमचंद्र रोड इलाके में पति-पत्नी की कुछ महीनों के अंतराल में रहस्यमय मौत से इलाके में भारी सनसनी फैल गई है। इस घटना को लेकर मृतकों के परिजनों ने इसे संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।जानकारी के अनुसार, इलाके के निवासी विमलांशु सरकार उर्फ बुलु सरकार, उनकी पत्नी गोपा सरकार और उनका बेटा सौम्यदीप सरकार एक ही घर में रहते थे। आरोप है कि 27 अक्टूबर की देर रात विमलांशु सरकार की मौत हो गई। लेकिन उस समय परिवार के अन्य सदस्यों या रिश्तेदारों को सूचना दिए बिना ही रातों-रात शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि अगले दिन उन्हें इस बारे में बताया गया।इसके करीब दो महीने बाद, 21 दिसंबर को गोपा सरकार की भी मौत हो गई। इस मामले में भी कथित तौर पर कुछ लोगों ने रात के अंधेरे में ही अंतिम संस्कार कर दिया और अगले दिन यह बात सामने आई। इससे परिवार का संदेह और गहरा गया।परिवार की शिकायत के आधार पर 22 दिसंबर को पानीटंकी फांड़ी में बेटे सौम्यदीप सरकार समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।परिजनों का सवाल है कि अगर मौत स्वाभाविक थी तो उन्हें अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? बिना किसी को बताए इतनी जल्दबाजी में अंतिम संस्कार क्यों किया गया?इस संबंध में बेटे से पूछे जाने पर उसने दावा किया कि गले में खाना अटकने के बाद हार्ट अटैक से मौत हुई। हालांकि परिवार इस बयान से संतुष्ट नहीं है।परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मौत वाले दिन रात करीब 10 बजे गोपा सरकार से फोन पर बात हुई थी और उसी दिन शाम को वह पास की दुकान से बाजार भी करके आई थी। सब कुछ सामान्य था। ऐसे में महज एक घंटे के भीतर मौत कैसे हो गई और गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार क्यों किया गया यह बड़ा सवाल है।परिजनों का कहना है कि विमलांशु सरकार पहले से बीमार थे, इसलिए उनकी मौत को किसी हद तक स्वीकार किया गया। लेकिन गोपा सरकार की मौत को वे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं कर पा रहे है। उनका आरोप है कि जमीन विवाद के चलते साजिश के तहत दोनों की हत्या की गई हो सकती है। पहले भी बुजुर्ग दंपती को प्रताड़ित किया गया था। गुरुवार को इलाके के लोगों और परिजनों ने एकजुट होकर फिर से पानीटंकी फांड़ी में सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा और त्वरित व निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों की पहचान कर कड़ी सजा की मांग की है। वहीं, घटना के बाद से बेटे सौम्यदीप सरकार के फरार होने की खबर है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
