सिलीगुड़ी,18 अक्टूबर (नि.सं.)। नाबालिगा नौकरानी को मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप सिलीगुड़ी के अशोक नगर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ उठे है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी के अशोक नगर में एक घर पर 13 साल की अनिमा उरांव नामक एक नाबालिगा करीब एक साल से नौकरानी का काम कर रही थी। वह असम के निवासी है। घर में अभाव के कारण उसका परिवार उसे सिलीगुड़ी में काम करने के लिये भेजा है।
अनिमा उरांव ने आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार रात उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद देर रात को उक्त नाबालिगा को इधर-उधर भटकता देख एक टोटो चालक ने उसे एनजेपी थाने ले आया।
घटना की जांच मे जुटी एनजेपी पुलिस ने घर के मालिक से पूछताछ की है। फिलहाल,एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गई है। पुलिस ने आज अनिमा को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।