सिलीगुड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)। नाबालिगा को काम का प्रलोभन देकर सिलीगुड़ी लाकर रेड लाइट एरिया में बेच दिया गया। हालांकि, नाबालिगा मौका पाकर वहां से भाग निकली। बताया गया है कि युवती का घर अरुणाचल प्रदेश में है। वहां उसके एक रिश्तेदार ने नाबालिगा को एक अन्य महिला के साथ काम करने के लिए सिलीगुड़ी भेजा था।
कथित तौर पर महिला ने नाबालिगा को काम के लिए सिलीगुड़ी ले आई और उसे रेड लाइट एरिया में बेच दिया। नाबालिगा को रेड लाइट एरिया में एक कमरे में बंद करके रखा गया था। मामला समझ में आने के बाद नाबालिगा वहां से भाग निकली और कल एनजेपी स्टेशन में पहुंची।
घर लौटने के लिए भटकने लगी। उस समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नाबालिगा को देखा और नाबालिगा को बरामद कर उसे तृणमूल कार्यालय ले गई। नाबालिगा ने पूरी घटना का खुलासा किया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिगा को बरामद कर थाने में ले गई। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।