सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई तीन नाबालिगा चार दिन बाद अपने घर लौट आई है। नाबालिगा के मिलने से परिवार वालों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है। वही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के एक नंबर वार्ड अंतर्गत पंचानन कॉलोनी की सातवीं कक्षा की नाबालिग प्रियंका राय, मोनिका सरकार तथा आठवीं कक्षा की दीपिका राय पिछले बुधवार जन्मदिन मनाने के लिए घर से कुछ पैसे लेकर निकली थी। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया। जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिवार की ओर से प्रधान नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसी बीच बीती रात लापता तीन नाबालिगों में से एक प्रिंयका राय की मौसी पिंकी दास ने परिवार को फोन कर बताया कि तीनों नाबालिक एनजेपी रेलवे स्टेशन पर है। खबर मिलते ही परिवार और प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को एनजेपी स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया। सूत्रों के अनुसार तीनों नाबालिगों को पिंकी अपने साथ हावड़ा ले गई थी। फिर उन्होंने ही बच्चियों को वापस एनजेपी स्टेशन छोड़ दिया। अब सवाल यह है कि उसने बिना परिवार वालों को बताये किस उद्देश्य से तीनों नाबालिग को लेकर हावड़ा गई थी। इसकी अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे है। प्रधान नगर थाना की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
