नाबालिगा के साथ दुष्कर्म के प्रतिवाद में खोरीबाड़ी आदिवासी विकास परिषद ने निकाली विरोध रैली

खोरीबाड़ी,7 जनवरी (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाना अंतगर्त शुकारुजोत की निवासी आदिवासी एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। लोगों ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।


इसी के मद्देनजर खोरीबाड़ी आदिवासी विकास परिषद की ओर से आज एक विरोध रैली निकाली गयी। इस विरोध रैली के जरिए आरोपी उज्ज्वल सरकार को फांसी की सजा देने की मांग की गई। यह रैली इलाके की विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की। इस दौरान आदिवासी विकास परिषद की राधा मुंडा, वाल्मीक बारला, दीना शामत, पीटर उरांव, मनोज हांसदा, झरी उरांव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

मनोज हांसदा ने बताया खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत बुढागंज ग्राम पंचायत अंतगर्त शुकारुजोत में एक दस वर्षीय आदिवासी नाबालिगा के साथ बलात्कार करने का मामला है। आरोप है कि जब नाबालिगा घर में अकेली थी तो उज्ज्वल सरकार ने उक्त नाबालिग को तीन दिनों तक लगातार चॉकलेट एवं दस रुपये का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।


उन्होंने कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाकर उक्त नाबालिगा को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी उज्ज्वल सरकार को फांसी देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *