नक्सलबाड़ी,25अप्रैल (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला चिया कामना मजदूर यूनियन ने नाबालिगा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को सजा देने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग में नक्सलबाड़ी थाने में विरोध प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि 20 अप्रैल की रात को नक्सलबाड़ी के किरणचंद्र चाय बागान में एक नाबालिगा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस ने जांच के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर घटना के अगले दिन से ही आरोपी युवक के परिवार के सदस्यों नाबालिगा को बचाने वाले एक स्थानीय व्यक्ति और पीड़िता के परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। संगठन के सदस्यों ने पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।