सिलीगुड़ी,14 अप्रैल (नि.सं.)। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को अश्लील फोटो के माध्यम से नाबालिगा को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जयनूल अली(19), मंजय आलम (26) और राजीबुल शा (19) है।
ये तीनों आरोपी उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा का रहने वाले है। मिली खबर के अनुसार, सिलीगुड़ी में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान नाबालिग लड़की के साथ रिजाबुल की मुलाकात होती है। मुलाकात चंद दिनो में प्यार में बदल गई। प्यार फिर शारीरिक संबंधों में बदल गई।
आरोप है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को बार-बार ब्लैकमेल वह उसके साथ विभिन्न तरीके का सौदा करने लगा। यहां तक की प्रेमी राजीबुल ने प्रेमिका के माता-पिता के साथ-साथ उसके कुछ रिश्तेदारों को नाबालिगा की अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिया।वहीं, अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देने लगा।
अंत में नाबालिगा लड़की परेशान होकर पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। इसके बाद नाबालिगा के परिवार की तरफ से गत 11 तारीख को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के साइबर क्राइम थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क के सहारे तीनों युवकों को बीती रात नॉर्थ सिक्किम से गिरफ्तार कर लिया।
उसके बाद तीनों को सिलीगुड़ी ले आया। तीनों को आज सिलीगुड़ी सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने के लिए अदालत से रिमांड की भी मांग की है।
