सिलीगुड़ी, 9 फरवरी(नि.सं.)। नाबालिगा प्रेमिका के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम एमडी साहिल हुसैन है। वह अरुणाचल प्रदेश का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब एक साल पहले इंस्ट्राग्राम में प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके की रहने वाली एक नाबालिगा के साथ युवक का दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. जल्द ही ये बातचीत प्यार में बदल गई।इसी बीच अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अरुणाचल प्रदेश से उक्त युवक बीते कल एनजेपी स्टेशन आया और प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। बाद में नाबालिगा अपने प्रेमी से मिलने के लिए एनजेपी गई। इसके बाद युवक ने उसके साथ घूमने के बहाने चाय बागान ले गया और सुनसान जहग पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
लेकिन स्थानीय लोगों ने यह देख लिया। बाद में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। साथ ही नाबालिगा की मां को भी सूचना दी। जिसके बाद नाबालिगा की मां ने इस संबंध में माटीगाड़ा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।