सिलीगुड़ी,18 मार्च (नि.सं.)। नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शंकर पाल (48) है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत गौरांगोपल्ली का निवासी है।
जानकारी मिली है कि गत 16 मार्च को शंकर पाल 13 वर्षीय नाबालिगा को घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन नाबालिगा किसी तरह से वहां से भाग निकली। इसके बाद जब परिजन घर आए तो नाबालिग ने उन्हें पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिवार वालों ने इस घटना संबंध में भक्ति नगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, शिकायत के आधार पर भक्तिनगर पुलिस ने बीते कल आरोपी शंकर पाल को घर से गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।