सिलीगुड़ी,14 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में नाबालिगों की तस्करी के मामले में सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी ने छठा आरोपी को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी लाई है। आरोपी का नाम एमडी सलमान है।
ज्ञात हो कि11 अगस्त को नाबालिगों की तस्करी करने के मामले में सिविक वालंटियर की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी थाना पुलिस ने तस्करी के आरोप में कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। आरोप है कि चार नंबर वार्ड की निवासी दो नाबालिगों को दिल्ली में तस्करी करने की योजना थी। सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मोहम्मद नसीरुद्दीन और सहेदा अंसारी नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद 11 अगस्त को एनजेपी से दो नाबालिगों को बरामद किया गया था। साथ ही इस मामले में तीन और महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम सुहाना अंसारी,जरीना बेगम और जयगुन निशा अंसारी है।
जयगुन निशा अंसारी एक सिविक वालंटियर की पत्नी बताई जा रही हैं। वह सिविक वालंटियर सिलीगुड़ी कमिश्नरेट में कार्यरत है। 12 अगस्त को तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर सुहाना अंसारी को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सुहाना ने बताया कि वह नाबालिगों को लेकर एमडी सलमान के पास जाती और वहां से फिर एमडी सलमान नाबालिगों को दिल्ली लेकर जाता। लेकिन उससे पहले ही पूरी योजना का पर्दाफाश हो गया। आज छठा आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।