सिलीगुड़ी,14 दिसंबर (नि.सं.)। नाबालिगा को अपहरण करने के आरोप में एनजेपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम डैनियल विलफील्ड है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत रविवार को एनजेपी थाना अंतर्गत अंबिकानगर से एक नाबालिगा को बहला फुसला कर इलाके के निवासी डैनियल विलफील्ड लेकर गया। परिजनों ने विभिन्न स्थानों पर नाबालिगा की तलाश के बाद एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह झंकार मोड़ इलाके से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।