राजगंज, 9 फरवरी (नि.सं.)। 5 फरवरी को नवान्न अभियान के दौरान पारा शिक्षकों पर पुलिस द्वारा हमले करने के प्रतिवाद में आज फाटापुकुर में एक धिक्कार सभा का आयोजन किया गया।
आज राजगंज ब्लाॅक के पारा शिक्षक ऐक्य मंच की ओर से फाटापुकुर हिंदी प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में उक्त धिक्कार सभा का आयोजन किया गया।इसके बाद वे लोग एक रैली निकाली। इस संबंध में संगठन के एक सदस्य आनप बर्मन ने कहा कि 5 फरवरी को विभिन्न मांगों के समर्थन में पारा शिक्षकों ने नवान्न अभियान का आयोजन किया था।
5 फरवरी को शिक्षकों ने शांतिपूर्ण रूप से एक रैली निकाली तो पुलिस ने पहले उन्हें बैरिकेट लगाकर दिया। बाद में जब वे लोग बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने शिक्षकों पर हमला किया। इस घटना के प्रतिवाद में शिक्षक संगठनों धिक्कार सभा का आयोजन किया है।