सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)। नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पहाड़ की वर्तमान स्थिति एवं अन्य विभिन्न कई विषयों पर चर्चा करने के बाद आज विनय तामांग और अनित थापा बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे।
बागडोगरा एयरपोर्ट पर अनित और विनय तामंग के पहुंचने से पहले ही उनका शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। विनय तामांग और अनित थापा को स्वागत करने के लिए काफी संख्या में उनके समर्थक एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए। तामांग एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय विनय तामंग ने पत्रकारों को मिशन ए कम्प्लीट सिर्फ यही एक शब्द कहे।इसके बाद वह अपने काफ़िला के साथ पहाड़ के लिए रवाना हो गये।
उल्लेखनीय है कि गत 2 नवंबर को कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करने के लिए रवाना हुए थे। 3 तारीख को नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विनय तामांग और अनित थापा के साथ पहाड़ के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।इसके बाद वे लोग आज कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए उनके समर्थकों का हुजूम उमरा था।तीन वर्ष के बाद अचानक से विमल गुरूंग के प्रकाश में आने के बाद से पहाड़ के राजनीतिक में हलचल शुरू हो गई थी।
इसके बाद नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनित थापा और विनय तामांग को बैठक के लिये नवान्न आने के लिए कही। लेकिन कोलकाता जाने से पहले 2 तारीख को बागडोगरा एयरपोर्ट पर विनय तामांग ने बिमल गुरूंग पर निशाना साधते हुए कहा था कि कानून से बड़ा कोई नहीं है।
उन्होंने कहा यह भी बिमल गुरूंग के वापस आने से उन लोगो को कोई फर्क नही पड़ता है। बिमल गुरुंग अब न तो सबजेक्ट और न ही ऑब्जेक्ट है। बिमल गुरुंग के लिए अनित थापा खतरा है।