सिलीगुड़ी, 24 नवंबर (नि.सं.)। पांच वर्षों कि प्रेम कहानी जेल की सलाखों पर जा पहुंची है। नाबालिग उम्र के प्यार में जब प्रेमिका को धोखा मिला तो उसने भी अपने प्रेमी को सलाखों के पीछे पहुंचा दी है। यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत गुलमा की है।
बताया जा रहा है कि 2019 में नाबालिग उम्र में राहुल भारद्वाज को एक नाबालिग लड़की से मोहब्बत हो गई थी। इस दौरान राहुल ने शादी का सपना दिखाकर नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। आरोप है कि जब वर्षों के बाद नाबालिग ने राहुल से विवाह करने को कहा तो वह मुकर गया। जिसके बाद नाबालिग ने गुरुवार को सिलीगुड़ी महिला थाना में राहुल के नाम पर शादी का सपना दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का लिखित शिकायत दर्ज करवाया।
शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए सिलीगुड़ी महिला थाना की पुलिस ने प्रधान नगर थाना की सहयोगिता से राहुल को गुलमा से गिरफ्तार कर लिया। आज महिला थाना की पुलिस ने आरोपी राहुल को पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
