सिलीगुड़ी,1 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के नबीन संघ ने रथ यात्रा के दिन खूंटी पूजा का आयोजन कर दुर्गा पूजा की तैयारी शुरु किया। सिलीगुड़ी के बड़े बजट वाले पूजा में एक नवीन संघ भी है।
हालांकि पिछले दो वर्षों से कोरोना की लेकर दुर्गा पूजा का आयोजन छोटे आकार में किया गया था, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही संघ ने इस वर्ष भव्य तरीके से पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
नवीन संघ की पूजा इस साल 46 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस बार की थीम है 'बचपन का अतीत और वर्तमान' है। 12 लाख रुपए का बजट रखा गया है।