पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर एक कदम बढ़ाया है। टीएमसी यहां 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच अब हर किसी की नज़र नंदीग्राम पर टिकी थी।
इस हाईप्रोफाइल सीट पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत हुई है। ममता बनर्जी ने भाजपा के शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया है। ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच आखिरी राउंड तक जंग चली। पहले राउंड में शुभेंदु अधिकारी बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन आखिरीराउंड में ममता ने बाजी पलट दी।