राजगंज, 2 सितंबर (नि.सं.)। आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने नदी से अवैध बालू की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित राय है। वह राजगंज के गधेयागछ इलाके का निवासी है। पुलिस ने घटना में एक ट्रक और ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत गधेयागछ इलाके में करतोया नदी से बालू की अवैध तस्करी की खबर सामने आयी। इसके बाद पुलिस ने वहां अभियान चलाया और बालू की तस्करी के आरोप में उक्त युवक को गिरफ्तार किया है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।