सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। शनिवार शाम को आई बारिश व आंधी से शहर के विभिन्न इलाकों में व्यापक क्षति हुई है। कई जगहों पर पेड़ गिर गये है। हालांकि, घटना के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में युद्धकालीन तत्परता से स्थिति सामान्य हुई। लेकिन सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में स्थिति सामान्य होने के बावजूद हरियाली को काफी नुकसान पहुंचा है।
इसलिए हरियाली के लक्ष्य के साथ 23 नंबर वार्ड कमिटी ने आज टूटे पेड़ों की जगह नए पौधे लगाने की पहल की। सिलीगुड़ी के 23नंबर वार्ड के जनकल्याण योगालय स्वंयसेवी संगठन के स्थापना दिवस पर वार्ड पार्षद लक्ष्मी पाल की उपस्थिति में डाबग्राम मैदान संलग्न में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के सचिव बबलू पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।