कूचबिहार, 13 जून (नि.सं.)। लापता कॉलेज छात्र का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। यह घटना तूफानगंज बरकदाली 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बेगारखाता इलाके की है। मृतक की पहचान स्वागत मिश्रा (21) के रूप में हुई है। वह कॉलेज का तृतीय वर्ष का छात्र था।
बताया गया है कि है कि स्वागत मिश्रा शनिवार तड़के से ही लापता था। परिवार वालों ने विभिन्न जगहों पर उसकी तलाशी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिवार वालों ने इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी।
बाद में आज सुबह स्थानीय लोगों ने तूफानगंज बरकदाली 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बेगारखाता के रायढाक नदी में उक्त युवक का देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।
खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के जेब से दो चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। तूफानगंज पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।