अलीपुरद्वार,12 दिसंबर (नि.सं.)। तस्कर बक्सा जंगल से पेड़ काटकर नदी के रास्ते लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। लेकिन वनकर्मियों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। बताया गया है कि लकड़ी तस्कर बक्सा जंगल से लकड़ी काटकर नदी के रास्ते से लकड़ी की तस्करी ला रहे थे।
गुप्त सूत्रों के आधार पर कुमारग्राम ब्लॉक के कांचीबाजार इलाके से तस्करों का पीछा कर रायडाक रेल ब्रिज इलाके से कामाख्यागुड़ी मोबाइल रेंज के वनकर्मियों ने लकड़ियों को बरामद किया। हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इस संबंध में कामाख्यागुड़ी मोबाइल रेंज रेंजर ने बताया कि लगभग 80 सीएफटी साल की लकड़ी जब्त की गई है। बरामद लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 2 लाख 50 हजार रुपए है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वन विभाग पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।