नदी में फेंका जा रहा कूड़ा-कचड़ा, सफाई के लिए नगर निगम ने की पहल

सिलीगुड़ी, 13 जून (नि.सं.)। एक तरफ जल संचय व नदियों को बचाने के लिए सरकार मुहिम चला रही है तो दूसरी तरफ कूड़ा-कचरा फेंके जाने के कारण शहर के नदी दूषित हो रहे हैं। हालत यह हो गई कि नदियों में जगह-जगह कचरों का अंबार लगने से नदी सूखने लगे हैं।


वहीं, फुलेश्वरी नदी का कूड़ा-कचरा फेंके जाने से स्थिति दयनीय हो गई है। कूड़ा-कचरा फेंके जाने के कारण पानी बहने का रास्ता बंद हो गया है। इसलिए फुलेश्वरी नदी का प्राकृतिक स्वरूप लौटाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने पहल की है। विभिन्न स्थानों पर जहां नदी का पानी रुका हुआ है वहां सफाई कर्मियों के माध्यम से कूड़ा-करकट हटाकर मिट्टी काटकर नदी संस्कार का कार्य शुरू कर दिया गया है।

आज सुभाष पल्ली में नदी का प्राकृतिक स्वरूप लौटाने के लिए काम शुरू किया गया है। इस कार्य का जायजा लेने आज नगर निगम के प्रशासक मंडली के रंजन सरकार पहुंचे। उन्होंने कहा कि फुलेश्वरी, जोरापानी नदियों के विभिन्न जगहों पर कूड़ा-कचरा फेंक कर कब्जा किया गया। इस लिये नगर निगम की ओर से नदी के बचाने के लिये पहल की गई है।


साथ ही अपील की गई कि कोई नदी में कचरा, थर्मोकोल, प्लास्टिक न फेंके। प्रत्येक बाजार कमिटियों के साथ चर्चा कर उन्हें इस बात से अवगत भी कराया जाएगा। दूसरी ओर, सुभाष पल्ली में नदी का जायजा लेने गये रंजन सरकार ने देखा कि कुछ व्यवसायियों ने सड़क पर अवैध कब्जा कर व्यवसा कर रहे है। उन व्यवसायियों को सतर्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *