राजगंज, 6 जनवरी (नि.सं.)। नदी पार करने हेतु सेतु न होने की वजह से अब राजगंज के मांतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत शिमुलगुड़ी इलाके के लोग खुद के बनाये बांस की एक पुलिया पर निर्भर है।
राजगंज के मांतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत शिमुलगुड़ी इलाके में निम नदी पर ब्रिज बनाने की मांग काफी समय से की जा रही है। शिमुलगुड़ी के अलावा भोटपाड़ा, चाकियाभिटा, छोटो मौलानीगछ और पाखीडांगा गांव के कई लोगों को यह नदी पार कर काम के सिलसिले में कहीं न कहीं जाना होता है। ऐसे में सेतु न होने की वजह से लोगों को काफी समस्या होती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त नेताओं ने वादे तो किये थे, लेकिन अब तक सेतु का निर्माण नहीं हो पाया है। इस लिये बाध्य होकर गांव वालों ने स्वयं ही बांस की एक पुलिया बनायी है, लेकिन बारिश के वक्त पानी के बहाव में यह कमजोर पुलिस टिक नहीं पाती। इस संबंध में सांसद, परिषद, विधायक एवं ग्राम पंचायत प्रबंधन को अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ।