अलीपुरद्वार, 28 नवंबर(नि.सं.)। अलीपुरद्वार के शिलतोर्षा नदी में बालू और पत्थर का खनन आठ महीने से बंद है। जिससे अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में सरकारी और निजी निर्माण कार्य प्रभावित होने लगे हैं। कई श्रमिक संकट में हैं। इतना ही नहीं कई बेरोजगार हो गए हैं।
नदी से बालू व पत्थर खनन तत्काल शुरू करने की मांग में आज इलाके के हार्डवेयर व्यवसायी से लेकर बालू व पत्थर खनन में शामिल लॉरी मालिक व कर्मचारी फालाकाटा स्थित बीडीओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने फालाकाटा स्थित बीडीओ कार्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं होने पर बृहद आंदोलन करने की धमकी दी है।