नैफ ने राजगंज ब्लाॅक प्रशासन के हाथों में दिये सुरक्षा सामग्रियां

राजगंज, 22 अप्रैल (नि.सं.)। हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन (नैफ) की ओर ओर से ग्रमीण इलाकेे के स्वास्थ्य परिसेवा प्रदानकारियों को सुरक्षा सामग्रियां दिये गये है। बुधवार को नैफ की तरफ से राजगंज ब्लॉक प्रशासन के हाथों में 450 सर्जिकल ग्लव्स, 450 मास्क, 500 टोपी, हैंड सैनिटाइजन और हैंड वॉश दिये गये है।


नैफ के को-अर्डिनेटर अनिमेष बसु ने कहा कि कोरोन के निपटने के लिये गांव व विभिन्न इलाकों में आशा कर्मी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी अपनी परिसेवा दे रहे है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह सामग्रियां दी गयी है। उन्होंने कहा कि नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, माटीगाड़ा और फांसीदेवा ब्लॉक प्रशासन को भी यह सुरक्षा सामग्रियां दी जायेगी।

इस अवसर पर राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी शुभदीप सरकार एवं जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कार्यवाहक अधिकारी देवाशीष प्रमाणिक समेत अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थेे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *