सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से सभी पार्टी अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड में आरएसपी से उम्मीदवार विश्वजीत राय उर्फ चुनु ने चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनावी दीवार लेखन किया है। आरएसपी उम्मीदवार ने रात से ही एक नंबर वार्ड के पंचानन कॉलोनी से दीवार लेखन शुरू किया है।
इस विषय पर विश्वजीत राय ने बताया कि आरएसपी के तरफ से उनके नाम का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे पार्टी ने मंजूरी दे दी है। जिस वजह से रात से ही दीवार लेखन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक नंबर वार्ड के विकास के लिए वह चुनावी मैदान में उतरे है।