सिलीगुड़ी,31 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मध्य शांतिनगर के निवासी नंदिता राय, रानी राय और रनी राय ने हाल ही में कोरोना के कारण अपनी मां को खो दिया। इन अनाथ बच्चों की मदद के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम आगे आया है। दो साल पहले पिता नंद दुलाल राय का अचानक निधन हो गया था। वहीं, कोरोना ने तीन मासूम बच्चों के सिर से मां का भी साया छीन लिया।
इसके बाद से सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत मध्य शांतिनगर निवासी नंदिता,रानी व रनी अनाथ हो गये है। नंदिता के पिता नंद दुलाल राय का दो साल पहले निधन हो गया था। इसके बाद से नंदिता की मां रीता राय एक निजी संस्था में काम कर अपना संसार चलाती थी। 4 मई को कोरोना से रीता राय की मौत हो गयी। जिसके बाद तीन भाई-बहन असहाय हो गये।
इसकी जानकारी मिलते ही आज उक्त बच्चों से सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने मुलाकात की। गौतम देव ने कहा कि ट्यूशन फीस की के लिये चेयरमैन रिलिफ फंड से प्रति माह दो हजार रुपये और व्यक्तिगत रूप से 1 हजार रुपये इस परिवार को दिया जायेगा। आज 5 हजार रुपये बैंक खाते में भेजेंगे।