सिलीगुड़ी, 8 दिसंबर (नि.सं.)। सीमावर्ती राज्य नागालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 असैन्य नागरिकों की मौत पर सिलीगुड़ी में एसयूसीआई ने विरोध प्रदर्शन किया। आज एसयूसीआई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सिलीगुड़ी कोर्ट मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से प्लैकार्ड लेकर एक रैली निकाली।
इसके बाद एसयूसीआई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाशमी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सेना विशेष अधिकार अधिनियम को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की। एसयूसीआई नेता गौतम भट्टाचार्य ने कहा कि देश की जनता के खिलाफ युद्ध की घोषणा की गई है। किसान आंदोलन के दौरान भी अंधाधुंध अत्याचार हुए हैं। हम नागालैंड की घटना की कड़ी निंदा करते हैं।