नागराकाटा, 13 जुलाई (नि.सं.)। नागराकाटा भानु सांस्कृतिक संघ की ओर से आदिकवि भानुभक्त आचार्य का 207वीं जंयती धूमधाम के साथ आज नागराकाटा के जलढाका स्थित भानु मोड़ पर मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्मध्याक्ष गणेश उरांव, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के मेंटर अमरनाथ झा अन्य समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी लोगों ने भानुभक्त की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
