नागराकाटा, 31 अक्टूबर (नि.सं.)। नागराकाटा ब्लाॅक के बामनडांगा चाय बागान संलग्न खेरकाटा इलाके में बिजली के संपर्क में आने से एक वयस्क हाथी की मौत हो गयी। स्थानीय और वन विभाग के सूत्रों के अनुसार आज सुबह मोफिजुल हक नामक के एक व्यक्ति के सुपारी बागान में उक्त हाथी के शव मिला।
इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही खेरकाटा बिट, खुनिया रेंज व नागराकाटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि उक्त घर के चारों और बिजली के तार लगे हुए थे। वहां प्रवेश करते समय हाथी को बिजली का करंट लग गया।
इससे पहले भी बामनडांगा चाय बागान में बिजली के झटके से एक हाथी की मौत हो गयी थी।वन विभाग ने कहा है कि बिजली के करंट से हाथी की मौत के मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।