नगर निगम ने गुरुंग बस्ती बाजार को स्थानांतरित करने की बनाई योजना

सिलीगुड़ी, 23 सितंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 3 नंबर वार्ड में सड़क पर स्थित गुरुंगबस्ती बाजार को स्थानांतरित किया जा सकता है। नगर निगम द्वारा बाजार को स्थानांतरित किया जा सकता है। गुरुंग बस्ती में सड़क पर लगने वाला बाजार लंबे समय से यातायात की समस्या का कारण बना हुआ है। इसे लेकर आज एक निवासी ने मेयरके बोलो में शिकायत की है। हालांकि, मेयर गौतम देव ने पहले ही सड़क पर कब्जा कर लगने वाले इस बाजार को लेकर क्षोभ प्रकट किया था। एक बार फिर मेयर ने कहा कि इस बाजार की शिकायत मिलने के बाद इसे स्थानांतरित करने की योजना है।


गुरुंगबस्ती में लंबे समय से सब्जी, मछली और मांस का बाजार सड़क पर लगता है। इसके चलते सड़क का एक तरफ का हिस्सा बंद हो गया है। दूसरी ओर वाहनों की आवाजाही होेन से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेयर का सवाल है कि सड़क पर बाजार शुरू होने से पहले ही इसे क्यों नहीं रोका गया।

आज उन्होंने क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से वर्षों से शहर को अवरूद्ध किया गया है। यह एक दिन में नहीं हुआ। उन्होंने बिना नाम लिए विगत वाम बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया। मेयर ने दावा किया कि फुटपाथ बनाने के बावजूद भी लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *