सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं.)। राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर राज्य के चार नगर निगम चुनावों को तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
ज्ञात हो कि चार नगर निगम चुनावों 22 जनवरी को होने थे, लेकिन अब चुनाव 22 जनवरी के बजाय 12 फरवरी को होंगे। सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लेकर भाजपा और माकपा पार्टी ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है।
चुनाव आयोग की ओर से विज्ञप्ति जारी होने के बाद तृणमूल नेता गौतम देव ने कहा कि इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। विशेषज्ञों की सलाह से यह फैसला लिया गया है।
वहीं, भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा मैं लोगों की सुरक्षा के लिए किए गए किसी भी फैसले का स्वागत करता हूं। इधर, माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार थे। चुनाव टलने के बाद भी हम तैयार हैं।