सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। राज्य की 4 नगर निगमों में आज मतदान शुरू हो गया । सिलीगुड़ी में भी आज मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से विभिन्न बूथों पर मतदाता मतदान कर रहे हैं।
अशोक भट्टाचार्य सुबह-सुबह सिलीगुड़ी के 6 नंबर वार्ड स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्ड के विभिन्न बूथों का जायजा लिया। उन्हें उम्मीद है कि इस बार मतदान शांतिपूर्ण होगा।