सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में हाई वोल्टेज प्रचार शुरू हो चुका है। मतदान में दिन कम और उम्मीदवार के चुनाव प्रचार अभी भी बाकी है। इसलिए सभी उम्मीदवार सुबह से लेकर रात तक चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे है। इसी क्रम में आज तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के मंत्री गुलाम रब्बानी सिलीगुड़ी में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया।
मंत्री ने एक नंबर वार्ड के उम्मीदवार संजय पाठक के समर्थन में उक्त वार्ड में चुनाव प्रचार किय। इस दौरान मंत्री ने वार्ड वासियों से संजय पाठक के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए मंत्री गुलाम रब्बानी ने केंद्र सरकार के साथ-साथ माकपा पर भी निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा के नेता बंगाल में लोकल ट्रेन की तरह रोजाना आवाजाही करते है और लोगों को गुमराह करते है। जनता अब सब समझ गई है।
वहीं, उन्होंने सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य पर विकास के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाए, ताकि राज्य सरकार के साथ मिलकर शहर का विकास हो सके।