सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव 12 फरवरी को होने वाले है। वहीं,नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान से पहले शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अलग से निगरानी शुरू कर दी है।
आज सुबह पुलिस ने सिलीगुड़ी थाने की ओर से शहर के कई इलाकों में रूट मार्च किया। साथ ही पुलिस ने खालपाड़ा और डांगीपाड़ा समेत विभिन्न इलाकों में भी रूट मार्च किया।
नगर निगम चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार के कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिये मेट्रोपॉलिटन पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। वहीं, पुलिस की ओर से एरिया डोमिनेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है।