सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में नगर निगम चुनाव की तैयारी जोरों पर है। जहां सभी पार्टियों के प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपनी ओर खींचने में लगे हैं। वहीं,12 नंबर वार्ड के निवासी अजीबोगरीब नजारे देखकर खुश हो रहे है। क्योंकि 12 नंबर वार्ड में एक ही जमीन पर तृणमूल और भाजपा दोनों के चुनाव कार्यालय बनाये गये है और एक-दूसरे से बेहतर दिखाने के लिये दोनों पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यालय को सजाने में लगे हैं।
इतना ही नहीं कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यालय के सामने उम्मीदवारों की तस्वीरों वाले बैनर लगा रहे है। हालांकि, तृणमूल ने दावा किया कि किसी भी चुनाव से पहले यहां उक्त कार्यालय बनाया जाता है।
वहीं, इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी नांटू पाल ने कहा कि जमीन के मालिक से बात कर यहां चुनाव कार्यालय बनाता हूं। इस बार मुझे कार्यालय नहीं बनाने दिया जा रहा था।