सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से प्रत्येक वार्डों के सफाईकर्मियों में मास्क व रेनकोट वितरित किया गया। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार, आलोक चक्रवर्ती, विवेक वैद और नगर निगम के सोनम वांग्दी भूटिया ने सफाईकर्मियों को मास्क और रेनकोट सौंपे।
बताया गया है कि सफाई कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज करीब 2 हाजर 260 सफाईकर्मियों को जरूरी सामग्रियां सौंपी गयी है। गौतम देव ने कहा कि सुरक्षा के लिए साल में दो बार सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यदि कोई सफाईकर्मी बीमार होता है तो उनके पास स्वास्थ्य साथी कार्ड है या नहीं इसकी जानकारी लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम उसके इलाज की सारी जिम्मेदारी लेगा।