नगर निगम की ओर से 34 नंबर वार्ड के नेपालीबस्ती इलाके मेें खाद्य सामग्रियां वितरित

सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। नगर निगम की ओर से 34 नंबर वार्ड के भक्तिनगर के नेपालीबस्ती इलाके मेें खाद्य सामग्रियां वितरित की गयी है। हाल ही में उक्त इलाके की निवासी एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।


इसके बाद इलाके को कंटेइनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया था और इलाके को बास से घिर दिया गया था। ताकि कोई बाहर के लोग उक्त इलाके में प्रवेश न कर पाये और इलाके के लोग बेवजह बाहर न जा पाये। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज सिलीगुड़ी नगर निगर की ओर से इलाके के निवासियों को खाद्य सामग्रिया दी गई।

इसके अलावा पूरे इलाके को सैनिटाइन भी किया गया।प्रशासक मंडली के सदस्य शंकर घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के फैसले के अनुसार सिलीगुड़ी के जितने कंटेइनमेंट जोन है, उन इलाकों में खाद्य सामग्रियां वितरित किये जायेगे। आज 34 नंबर इलाके में खाद्य सामग्रियां वितरित की गयी है। आने वालों दिनों में भी खाद्य सामग्रियां दी जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibombaywin girişmatadorbet girişMARSBAHİSMARSBAHİS GÜNCEL GİRİŞ