सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वर्तमान प्रशासनिक बोर्ड ने सिलीगुड़ी शहर में एक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की पहल की है। प्रशासक गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी के सेवक रोड इलाके में पायल सिनेमा हॉल संलग्न नगर निगम की खाली जमीन का जायजा लिया।
गौतम देव ने कहा कि यहां कई एकड़ जमीन है, जिसमें से चार एकड़ पर कब्जा हो चुका है। उस जमीन से अतिक्रमण हटाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की पहल की गई है।